नियम तोड़कर विजय गोयल ने कटवाया 4000 का चालान !

नई दिल्ली ! राजधानी दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार के सात सूत्री कार्यक्रम के तहत सोमवार से सम-विषम योजना लागू की गई है। दिल्ली सरकार उम्मीद जता रही है कि इससे दिल्ली के प्रदूषण से लड़ने में कुछ मदद जरूर मिलेगी। वहीं विपक्ष खासतौर से भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल सरकार पर हमलावर है। एक ओर जहां सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली सरकार को प्रदूषण बढ़ने के लिए घेरा, वहीं भाजपा नेता विजय गोयल ने इसका सांकेतिक रूप से विरोध भी किया। विजय गोयल तो सम-विषम योजना का विरोध करने के लिए सम दिन पर विषम नंबर की गाड़ी लेकर दिल्ली की सड़क पर निकल गए। इसके चलते उनका चार हजार रुपये का चालान कटा।

इसके बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत उन्हें फूल लेकर मनाने पहुंचे। इस तरह की तस्वीरें राजनीति में बहुत कम देखने को मिलती हैं कि एक नेता नियम तोड़े और मंत्री उन्हें मनाने पहुंचे। गहलोत ने अपील की कि विजय गोयल सम-विषम नियम का पालन कर प्रदूषण कम करने में मदद करें, जिससे जनता भी प्रोत्साहित हो।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!