नेपाली मजदूरों का हत्यारा गिरफ्तार
पिथौरागढ़ ! उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के एक गांव में हाल में तीन नेपाली मजदूरों की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक आर सी राजगुरु ने बताया कि जिले के थल क्षेत्र से गिरफ्तार आरोपी धन बहादुर बोरा ने नशे की हालत में एक विवाद के बाद तीनों की हत्या की बात कबूल की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के बैग से खून से सनी शर्ट और पैंट भी बरामद हुई है।
पूछताछ में पता चला है कि जिले के मद खारायत गांव में एक घर में साथ रहने वाले तीनों नेपाली मजदूरों ने आरोपी धन बहादुर को 25 अक्टूबर को अपने घर रात के खाने पर आमंत्रित किया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी धन बहादुर तीनों मजदूरों में से एक हरीश बोरा का भतीजा था और उसके द्वारा अपनी चाची के बारे में कुछ कहे जाने पर उनके बीच विवाद हो गया। बाद में स्थिति हिंसक हो गयी और उसी दौरान धन बहादुर ने एक तेज धार वाले हथियार से उन तीनों को मार डाला। राजगुरू ने बताया कि अपराध करने के बाद धन बहादुर मुनस्यारी चला गया जहां वह मजदूरी करता था।