पीएम मोदी से ज्यादा लोकप्रिय कोई नेता नहीं : अमित शाह
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज भिवानी के लोहारू में चुनावी रैली को संबोधित किया। शाह ने बहल अनाजमंडी लोहारू में दो विधानसभाओं भिवानी और तोशाम के लिए जनसभाएं की। भाजपा ने भिवानी से जेपी दलाल और तोशाम से शशि रंजन परमार को मैदान में उतारा है। अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि भिवानी में मेडिकल कॉलेज खुलवाया। पासपोर्ट ऑफिस खुलवाकर युवाओं की दिक्कतें खत्म कीं। हर घर में शौचालय पहुंचाया। घर-घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाया। किसानों के खाते में छह हजार रुपये पहुंचाए। भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में समान विकास करवाया।
अमित शाह ने कहा कि परिवारवादी लोग सिर्फ परिवार का ही भला कर सकते हैं, जनता का नहीं। कांग्रेस ऐसी ही पार्टी है, जिसने सिर्फ परिवार का भला सोचा। जनता के विकास की उन्हें कोई परवाह नहीं। परिवारवादी पार्टियों में आम आदमी चुनाव नहीं लड़ सकता। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी से ज्यादा लोकप्रिय कोई नेता नहीं। उन्होंने पूरी दुनिया में देश का डंका बजाया। देश को मान सम्मान दिलाया। पीएम मोदी ने ही देश में भ्रष्टाचार को खत्म कराया। समान विकास करके सभी को समानता के स्तर पर लाकर खड़ा किया। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। विदेशों में भारत को मान सम्मान मिल रहा है। लेकिन कांग्रेस को यह रास नहीं आ रहा, उन्हें बुरा लगा रहा है। इसलिए वे विरोध करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अपना आईना नजर आ जाएगा।