‘पुलिस कमिश्नर कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो’ : पुलिसकर्मी
नई दिल्ली ! दिल्ली की रक्षा और कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार दिल्ली पुलिस के हजारों जवान मंगलवार(5 नवंबर) सुबह से ही पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके प्रदर्शन की वजह है तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को हुई हिंसक झड़प, जिसके बाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, किसी भी वकील पर कार्रवाई न की जाए। अपनी सुरक्षा और न्याय के लिए सड़क पर उतरे पुलिसकर्मियों का यह प्रदर्शन अपनी तरह का पहला मामला है। इस बीच पुलिसकर्मी कई तरह के नारे लिखी तख्तियां लेकर प्ररदर्शन कर रहे हैं जिसमें उन्होंने अपनी मांगें लिखी हैं। पुलिस वाले एक नारा यह भी लगा रहे हैं कि, ‘पुलिस कमिश्नर कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो’। यह नारा पुलिसवालों ने तब भी लगाया जब कमिश्नर अमूल्य पटनायक उन्हें मनाने के लिए आए थे। क्यों पुलिसवाले किरण बेदी को याद करते हुए ‘हमें किरण बेदी चाहिए’ के नारे लगा रहे हैं ?