पुलिस चौकी में करंट से प्रभारी के बेटे की मौत !

बरेली (उप्र), 22 सितंबर ! बरेली की बिहारीपुर पुलिस चौकी में बारिश के दौरान उतरे करंट की चपेट में आने से चौकी प्रभारी के बेटे की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार सुबह बारिश के दौरान बिहारीपुर पुलिस चौकी में प्रभारी देवेन्द्र सिंह के बेटे सौरभ (20) ने जब ‘डोर बेल’ दबाई तो उसे जोरदार करंट लगा। इससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त बारिश की वजह से पुलिस चौकी में पानी भर गया था। बाद में दमकलकर्मियों को बुलाकर पानी निकाला गया। सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी में करंट उतरने की जांच कराई जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।