प्रेमिका को पसंद थी सिल्वर बाइक, फरमाइश पूरी करने के लिए चुराई 4 बाइक
पानीपत (हरियाणा) ! प्रेमिका को सिल्वर बाइक पसंद थी। उसकी इस फरमाइश को पूरी करने के लिए प्रेमी ने एक महीने में चार सिल्वर बाइक समेत छह बाइकों की चोरी को अंजाम दिया। आरोपी ने पानीपत व करनाल में बाइक चोरी की वारदातों का कबूलनामा किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 6 बाइक बरामद की। आरोपी ने उसकी पहचान अजय निवासी गुढ़ा जिला करनाल के रूप में हुई है।सीआइए-वन टीम प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार शाम सीआइए-वन की एक टीम मुख्य सिपाही राजेश कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान सेक्टर-18 में मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की देश बंधु गर्वनमेंट कॉलेज के पास संदिग्ध किस्म का युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में धूम रहा है।