बाकी छोड़ो, गुडग़ांव की बोलो

गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 18 सितंबर। सिटीजन फोरम गुरुग्राम की कोर टीम के सदस्यों की एक बैठक गुरुग्राम के सैक्टर 18 इलैक्ट्रोनिक सिटी, गुडग़ांव की आवाज रेडियो स्टेशन के कांफ्रेंस रूम में आयोजित की गई! सिटीजन फोरम के सदस्य राहुल राय ने बताया कि पिछले दो महीने से इस फोरम में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के बुद्दिजीवी लोगों को जोड़ा जा रहा है! गुरुग्राम व बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्रों के आगामी चुनाव के मद्देनजर इस फोरम की तरफ से एक मांगपत्र तैयार किया जा रहा है जिसमें गुरुग्राम के नागरिकों की समस्याओं के निदान की मांग की जाएगी क्यों कि चुनाव जीत जाने के बाद विधायक जनता की समस्याओं पर कोई भी ध्यान नहीं देते!

राहुल राय नें आगे बताया कि अगले एक महीने तक एक सम्पर्क अभियान चलाया जायेगा जिसके अंतर्गत गुरुग्राम की सभी आर.डब्लू.ए. से बैठक होगी व सोशल मीडिया पर भी अभियान चलेगा! आर.डब्लू.ए. से 5 अक्टूबर को एक मीटिंग की संभावना है! 30 सितंबर को ई-रिक्शा व रेहड़ी पटरी वालों के साथ बैठक है! ई-रिक्शा आपरेटर्स एसोसिएशन व द्रोण रेहड़ी पटरी फेरी कमेटी के महासचिव राजेंद्र सिरोहा के अनुसार यह सिटीजन फोरम शहरी आवास योजना, पर्यावरण, जल, स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य विषयों पर आधारित समस्याओं के निदान के लिए कार्य करेगी! बैठक में प्रवीण कुशवाह, शुभ्रापुरी, सब्बा दिवान, खुशपाल दहिया, मैथू एंड्रू, इब्राहिम व अन्य गणमान्य विद्वान शामिल थे!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!