बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र

गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 24 नवंबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय 27वीं बाल वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन किया गया! जिसमें जिले की 30 टीमों ने भाग लिया व गुरुग्राम के 10+2 तक के छात्रों ने अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपने अपने विज्ञान के मॉडल और शोध पत्र प्रस्तुत किये! कार्यक्रम को हरियाणा विज्ञान मंच नामक संस्था ने आयोजित किया! इस आयोजन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती गीता आर्या मुख्य अतिथी के तौर पर उपस्थित रही!
प्राचार्य गीता आर्या ने बाल वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय विज्ञान का समय है और अगर विज्ञान का प्रसार करना है तो इस तरह के कार्यक्रमों को प्रचारित करना आवश्यक है! इस बाल वैज्ञानिक कांग्रेस में विज्ञान से संबंधित शोध पत्रों की प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को विजेता घोषित किया गया! निर्णायक मंडल ने विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने और विजेता बनने की शुभकामनायें दी! कार्यक्रम में जिला एकेडमिक संयोजक के रूप में कुमारी बबीता व जिला संयोजक के रूप में कुमारी सोनू खंडेलवाल उपस्थित रही व हरियाणा विज्ञान मंच के संयोजक ईश्वर नास्तिक भी उपस्थित रहे!