बिहार ने बदलाव के लिए मतदान किया है : कांग्रेस
नयी दिल्ली ! कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल सामने आने के बाद कहा कि बिहार ने बदलाव के लिए मतदान किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमें पूरा विश्वास है कि बिहार ने बदलाव के लिए वोट किया है।’’
उन्होंने कहा कि बिहार एक ऐसी सरकार चाहता है जो युवाओं को रोजगार, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करे तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करे। बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित शनिवार को आए कई एग्जिट पोल के अनुसार राजद नीत विपक्षी महागठबंधन को सत्तारूढ़ एनडीए पर बढ़त मिलती दिख रही है। कम से कम तीन एग्जिट पोल में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है।