महानवमी माता की विशेष पूजा-अर्चना की गई

फरीदाबाद, 7 अक्टूबर। सेक्टर 34 के अशोका एंक्लेव पार्ट-1 में सर्वजनीन दुर्गा पूजा समिति द्वारा श्री दुर्गा पूजा समारोह के चौथे दिन सोमवार को  महानवमी माता की विशेष पूजा-अर्चना की गई। समारोह का मंगलवार को मूर्ति विसर्जन से किया जाएगा। पांच दिवसीय उत्सव में सुबह-शाम विशेष पूजा-आरती आयोजित की जाती है, जिसमें सेक्टरवासी बढ़-चढक़र भाग लेते हैं। कार्यक्रम में डांडिया व गरबा नृत्य भी दर्शकों को खूब भा रहे हैं, जिसमें अशोका एंक्लेव के वासी उत्साह के साथ खूब भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। समिति के अध्यक्ष जयंत सेन, सचिव लींकन देव, कोषाध्यक्ष शेखर पाठक, प्रशांती शी, संयोजक सचिव राजीव पबरेजा तथा इंटीरियर डिजाइनर आदित्य मुखर्जी ने बताया कि इस तरह के आयोजन करने से जहां लोगों में आपसी सौहार्द एवं सद्भावना को बढ़ावा मिलता है वहीं पर्व-त्योहारों तथा रीति-रिवाजों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में मदद मिलती है। त्योहर मनाने से सभी के चेहरों पर खुशी व मुस्कान छा जाती है। उन्होंने कहा कि जीवन में पग-पग पर आने वाली कठिनाइयों, तनाव व पीड़ा को भुलाने में भी त्योहार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!