मानव सुपर 21 की चयन परीक्षा में शामिल हुये 18 विद्यार्थी
फरीदाबाद (मनीष शर्मा) : मानव सेवा समिति द्वारा “मानव सुपर 21” मिशन के तहत संचालित “नीट व आईआईटी कोचिंग” की चयन परीक्षा में दसवीं के 18 टॉपर विद्यार्थियों ने भाग लिया। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व मिशन संयोजक सुभाष शर्मा ने कहा है कि चयन परीक्षा के परिणाम के आधार पर शुरू के 11मेधावी छात्रों का चयन किया गया है, रविवार से इनकी कोचिंग शुरु कर दी जाएगी। कैलाश शर्मा ने कहा है कि समिति जरूरतमंद परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को मानव भवन सेक्टर 10 में चैरिटी के तौर पर नीट व आईआईटी की कोचिंग” करा रही है। मानव सुपर 21 में कोचिंग करने के बाद अब तक 10 से ज्यादा विद्यार्थियों का नीट,आईआईटी,एनडीए की उच्च शिक्षा में चयन हो चुका है!