मिट्टी का टीला ढहा, दो महिलाओं की मौत !

बदायूं (उप्र), 19 अक्टूबर ! जिले के वजीरगंज क्षेत्र में शनिवार को घर लीपने के लिए मिट्टी लेने गई दो महिलाओं की मिट्टी का टीला ढहने से दबकर मौत हो गयी। बिसौली तहसील के उपजिलाधिकारी ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के उरौना गांव निवासी ज्ञान देवी (46), सुनीता (30) और रीता गांव के पास ही मिट्टी खोदने गयी थीं। तीनों टीले के नीचे बैठकर मिट्टी खोद रहीं थीं तभी टीला अचानक ढह गया और वे दब गयीं। उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मिट्टी में दबी तीनों महिलाओं को खासी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मगर तब तक ज्ञानादेवी और सुनीता की मौत हो चुकी थी। रीता को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सरोज ने बताया कि पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्यवाही की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!