मुरादाबाद में सड़क हादसे में 5 की मौत, एक बुरी तरह घायल
दिल्ली: मुरादाबाद जनपद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. वाक्या कुंदरकी थाना क्षेत्र से है. जहां सड़क किनारे खड़े लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली में तेज रफ्तार वैगन आर कार पीछे से घुस गई. इस हादसे में 5 लोगों मौत हो गई, जबकि एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
दरअसल मूढापांडे थाना क्षेत्र के रहने वाले कार सवार लोग अपनी रिश्तेदारी में मिलने आए थे. लेकिन घर लौटते वक्त कुंदरकी थाना क्षेत्र के गूलर तिराहे के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली में वैगनआर कार पीछे से घुस गई. इस दर्दनाक हादसे में कार सवार दो महिला दो पुरुष सहित एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक को नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
जिला अस्पताल में घायल युवक का उपचार किया जा रहा है. हादसे का शिकार हुए सभी मृतक मूंढापांडे थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.