मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-2 में नारियल फोड़ कर कई पार्कों का निर्माण कार्य शुरू कराया
फरीदाबाद, 20 सितंबर। बल्लबगढ़ क्षेत्र के विधायक मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-2 में नारियल फोड़ कर कई पार्कों का निर्माण कार्य शुरू कराया। उन्होंने कहा कि शहर में स्वच्छता और साफ-सफाई का माहौल हो लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान हो सके इसके लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं और आज सेक्टर 2 में जो 4 पार्कों का डेवलपमेंट का कार्य शुरू हुआ है इससे लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इसमें वाकिंग ट्रैक ओपन जिम व फल-फूल वाले पौधे लगाए जाएंगे और पार्क को ए क्लास तैयार किया जाएगा। सेक्टर में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के बीच बाईपास के नजदीक करोड़ों रुपए की लागत से तैयार की जा रही पार्क बेहतर बनाई जाएंगी जिसमें बड़े-बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं सभी स्वास्थ्य लाभ उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि बल्लबगढ़ क्षेत्र प्रदेश के विकासशील क्षेत्रों में से एक है जहां चारों तरफ सीमेंटेड सडक़ें, स्ट्रीट लाइटें, सीवर व बिजली पानी की बेहतर व्यवस्था देखने को मिलती है। लोगों को जन समस्याओं से निजात मिली है जिससे वे भाजपा सरकार को दोबारा से एक बड़े भरोसे और विश्वास के साथ लाने को तत्पर है। इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक्सियन अजीत सिंह, पारस जैन, राजेश शर्मा, मुनेश नरवाल व पार्षद सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता स्थानीय नागरिक और अधिकारीगण मौजूद थे।