मेट्रो स्टेशन पर 1 करोड़ रुपए लेकर घूम रहे लडक़े व लडक़ी को सीआईएसएफ ने पकड़ा !
नई दिल्ली। धनतेरस से एक दिन पहले दिल्ली के जंगपुरा मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी उस वक्त हैरान रह गए, जब सुरक्षा जांच के लिए स्कैनर में डाले गए एक बैग से एक करोड़ रुपए बरामद हुए। जैसे ही बैग को स्कैनर में डाला गया सीआईएसएफ कर्मियों को यात्रियों के बैग के अंदर संदिग्ध छवि दिखाई दी। इस पर उन्होंने बैग को खुलवाया। बैग खुलते ही उसमें छुपा खजाना बाहर आ गया। जांच में एक करोड़ रुपए की नोटों की गड्डियां बरामद की कर ली गई।
सीआईएसएफ ने इस मामले में 1 युवक और 1 युवती को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक राजस्थान का है जबकि युवती जबलपुर की रहने वाली है। इस मामले की जांच आयकर विभाग के अधिकारियों को सौंप दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों जबलपुर के एक व्यापारी से पैसे लेकर दिल्ली आए थे। वहां के एक व्यापारी ने इन्हें यह रकम दी थी, जो इन्हें दिल्ली के चांदनी चौक में किसी को देनी थी। हालांकि पैसा सौंपने से पहले ही दोनों सीआईएसएफ के शिकंजे में फंस गए।