यूनिवर्सल हास्पिटल द्वारा महिला के दिल की सर्जरी कर नया जीवन दिया
फरीदाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की सुनीता पिछले छह महीने से अचानक सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द से पीडि़त थी। उसे यूनिवर्सल स्पेशियलिटी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा एक नया जीवन दिया गया। इस हास्पिटल के चीफ कंसलटेंट कार्डियो वासकुलर एंड थोरासिस सर्जन डा. शैलेष जैन द्वारा उनकी एक सफल हार्ट सर्जरी की गई। इस रोगी की बीमारी का अध्ययन राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के डा. प्रवीण सिंह एमडी, डीएम ने किया था। उन्होंने इस बीमारी सिनुस ऑफ वालसवा एनिरयजीम जो कि दिल के दाहिने वैट्रिकल में फट गया का निदान किया। उनका दाहिना चैम्बर फैला हुआ था तथा वह दाहिनी मुख्य रक्त वाहिनी में फट गया था। यह सबसे मुश्किल हार्ट एनोमालिसस में से एक है तथा इसका इलाज करना बहुत ही जटिल है। डा. शैलेष जैन ने बताया कि इस रोग के लिए अत्यंत मुश्किल सर्जरी की मांग है कि इस प्रक्रिया के दौरान मरीज को बाइपास मशीन में रखकर उसके दिल को रोक दिया गया। महाधमनी व दाहिने वैट्रिकल को विभाजित कर एनयुर्सिम को निकाल दिया तथा फटे हुए भाग को पेरिकार्डियल पैच से ढककर टाँका लगा दिया। डा. शैलेष जैन ने समझाया कि इसे आरएसओवी मरम्मत कहा जाता है। यूनिवर्सल अस्पताल एनसीआर में सर्वश्रेष्ठ में एक है जो कार्डियो वासकुलर रोग उपचार के लिए सबसे अच्छी सुविधा प्रदान कर रहा है।