योग गुरू रूची विरमानी को योग शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया
फरीदाबाद (मनीष शर्मा) : योग दिवस के उपलक्ष्य में मानवीय निर्माण मंच द्वारा देश के महान योग गुरूओं को योग शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम सरकारी महिला कालेज सैक्टर 16 में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान स्वामी आर्यवेश ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेता व अयोध्या की रामलीला में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले राहुल भूचर उपस्थित थे। इस अवसर पर फरीदाबाद की योग गुरू रूची विरमानी को भी योग शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
योग गुरू रूची विरामानी को महान अभिनेता राहुल भूचर ने स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देते हुए कहा कि आप जैसे योग शिक्षकों की वजह से भारतवर्ष विश्व गुरू बनता जा रहा है। सम्मान लेते हुए योग गुरू रूची विरमानी ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिये गर्व की बात है और उससे प्ररेणा लेकर मैं योग शिक्षा में अपना और ज्यादा योगदान समाज को दूंगी ताकि समाज स्वस्थ्य रहे और योग का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोंगो को मिल सके। श्रची विरमानी ने इसके लिये अपने परिवार के सहयोग को भी सराहा। उन्होंने कहा कि मेरे पति और ससुराल वालों का मुझे इसके लिये पूरा योगदान मिलता है जिससे मैं यहाँ तक पहुंच सकी हूँ।