राजीव गांधी के 75वें जन्मदिवस पर प्रतियोगिता आयोजित
विजयनगर : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वें जन्मदिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जेकेजी स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 8 से 12वीं तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जीवन एवं कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्याें से जुड़े प्रश्न और आधुनिक भारत से संबंधित प्रश्न आए। प्रतियोगिता का परिणाम 10 सितंबर को आएगा। कार्यक्रम आयोजक जिला पर्यवेक्षक अवनीश काजला व पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने छात्र-छात्राओं से जीवन में ईमानदारी से काम करने और लगन से पढ़ते हुए आगे बढ़ने की शपथ दिलाई। इस दौरान पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल, हरेंद्र अग्रवाल, हरेंद्र कसाना, ओमप्रकाश शर्मा, सतीश त्यागी, लालमन सिंह, राजाराम भारती, विकास खारी, जयंत त्यागी, मनोज चौधरी, प्रेमप्रकाश चीनी, आसिफ सैफी, अजय त्यागी, श्रीपाल सिंह, वीरेंद्र चौधरी, राहुल शर्मा, अजयपाल चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, वीके मेजर, व लक्ष्मीकांत झा आदि मौजूद रहे।