रावण के पुतले को फरीदाबाद में पहनाई गई जींस !
फरीदाबाद। बुराई पर अच्छाई का प्रतीक कहे जाने वाले दशहरे पर्व को पूरे देश में अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है। उसी की एक झलक देखने को मिली फरीदाबाद के सेक्टर 31 में लगने वाले दशहरे मेले में, जहां पर अनोखे अंदाज में रावण के पुतले को खड़ा किया गया था। बता दें कि रावण सहित मेघनाथ कुंभकरण को जींस और लॉन्ग बूट पहनाए गए थे। घमंड करने वालों का सिर हमेशा झुका रहता है इसी के लिए रावण के सिर को भी झुका कर लगाया गया था। वही दशहरा लगाने वाली संस्था के सदस्य कौशल बाटला ने कहा कि इस दशहरे को इको फ्रेंडली तरीके से मनाया गया, ताकि इससे किसी प्रकार का पॉल्यशन ना हो। बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है जब रावण को जींस पहनाई गई हो।
बुराई पर अच्छाई के प्रति इस पर्व को मनाने वाली संस्था के सदस्य कौशल बाटला ने कहा की बुराई पर अच्छाई के इस पर्व को हिंदू समाज बड़ी धूमधाम से मनाते आ रहा है। उन्होंने कहा कि अहंकार करने वाले का हमेशा अहंकार टूट जाता है। उन्होंने बताया कि इस इस बार रावण में जो पटाखे लगाए गए वो इको फ्रेंडली पटाखे थेे, उनमें आवाज तो थी लेकिन पॉल्यूशन नहीं था। वहीं उन्होंने कहा कि उनकी संस्था लोगों को यह संदेश दे रही है कि शहर को पाल्यूशन मुक्त बनाने के लिए पहले प्लास्टिक मुक्त बनाया जाए। इसको लेकर उनकी संस्था की तरफ से जूट और कागज के बने थैले बांटे गए।