राव इंद्रजीत का पुतला फूंका !

गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 4 अक्टूबर ! हरियाणा सरकार के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता जी एल शर्मा को गुरुग्राम से भाजपा की टिकट ना दिए जाने के विरोध स्वरूप स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत का पुतला फूंका गया! भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सदर बाजार में एक आक्रोश प्रदर्शन किया व राव इंद्रजीत और भाजपा पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ही पार्टी के कर्मठ, समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता की टिकट काट कर पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं की भावना से खिलवाड़ किया है! भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी जी एल शर्मा को दी उसे जी एल शर्मा ने पूरी ईमानदारी से निभाया! विधानसभा चुनव चुनाव की घोषणा से पहले निकाली गई मुख्यमंत्री की जन जन आशीर्वाद यात्रा में जी एल शर्मा ने अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाया व गुरुग्राम के सदर बाजार में भव्य स्वागत का आयोजन किया! लेकिन भाजपा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व राव इंद्रजीत ने साजिश रचते हुए उन के समर्पण और ईमानदारी का ईनाम टिकट काट कर दिया!

जी एल शर्मा के समर्थक युवा कार्यकर्ता डाकखाना चौक पर इकठ्ठे हुए और यहाँ से जुलूस की शक्ल में सदर बाजार पहुंचे! राव इंद्रजीत हाय हाय, राव इंद्रजीत मुर्दाबाद के नारों के साथ कार्यकर्ताओं ने राव इंद्रजीत का पुतला दहन किया तथा भाजपा की सदस्यता छोड़ने का ऐलान किया! दूसरी ओर सिलोखरा गांव व सैनीखेड़ा में भी जी एल शर्मा को टिकट नहीं दिए जाने का विरोध किया गया! इन विरोध प्रदर्शनों में भाजपा गुरुग्राम के कई मंडलों के प्रमुख पदाधिकारी व युवा कार्यकर्ता शामिल थे और वे खुलेआम राव इंद्रजीत व भारतीय जनता पार्टी पर टिकटों के आबंटन में भ्र्ष्टाचार का आरोप लगा रहे थे!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!