वकीलों ने नारेबाजी कर फूंका दिल्ली पुलिस का पुतला !

फरीदाबाद 6 नवम्बर। दिल्ली पुलिस की बर्बरता के खिलाफ लघु सचिवालय सैक्टर-12, मैन गेट पर दिल्ली पुलिस का पुतला फूंका गया। कडे शब्दों में निन्दा की गई और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लागाये और तीस हजारी कोर्ट के वकील भाईयों का समर्थन किया। बार कॉन्सिल पंजाब एण्ड हरियाणा के पूर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि सरकार से अपील की कि अधिवक्ता सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द पारित करें ताकि ऐसी घटना दोबारा से ना हो। वशिष्ठ ने कहा कि पुलिस ने वकील के ऊपर सीधी गोली चलाकर और वकीलों को वकीलों के चैम्बरों में ही लाठी-डन्डों से पीटना पुलिस की गुंडागर्दी को दर्शाता है। पुलिस वालों द्वारा पुलिस मुख्यालय पर एकत्रित होकर के वकीलों पर दबाव बनाया जा रहा है और उनके खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज करने व अपने ऊपर दर्ज मुकदमों कों कैंसिल कराने की उनकी रणनीति है।

जिला बार एसोसियसन कें महासचिव नरेन्द्र पाराशर ने कहा की फरीदाबाद का हर वकील साथी दिल्ली के वकीलों के साथ है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता कॅवर दलपत सिंह, पूर्व महासचिव सतबीर शर्मा, अनिल पाराशर, बिजेन्द्र पाराशर, कोकल पाराशर, सतीश चौहान, वी$ डी$ पाराशर, संजय दीक्षित, लक्षण तंवर, मुवीन खान, विजय यादव, कुलदीप जोशी, मनोज कुमार, आशिष, सतपाल नागर, अफाक खान, हरदीप विसोया, पवन कौशिक, धर्म सिंह, प्रवीन त्यागी आदि सैंकडों अधिवक्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!