वडोदरा में इमारत गिरी, एक की मौत !
वडोदरा, 19 अक्टूबर ! वडोदरा के छानी इलाके में शनिवार दोपहर को इंजीनियरिंग क्षेत्र की बड़ी कंपनी एलएंडटी की चार मंजिला पुरानी इमारत ढहने से एक मजदूर की मौत हो गयी और एक अन्य के उसमें फंसे होने की आशंका है। वडोदरा नगर निगम के दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं। यह घटना तब हुई जब इमारत को ध्वस्त किया जा रहा था और उस समय वहां करीब 15 मजदूर मौजूद थे। तीन मजदूरों को छोड़कर बाकी सभी समय रहते बच गए।
पुलिस ने बताया, ‘‘हमने एक शव बरामद किया है जबकि एक अन्य व्यक्ति को बचा लिया गया। एक व्यक्ति के अब भी इमारत के मलबे में फंसे होने की आशंका है। हम कह नहीं सकते कि वह जीवित है या नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इमारत खाली थी। लगभग आधी इमारत ढह गयी।’’
एक बयान में एलएंडटी ने कहा कि वह ‘‘इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी है।’’ उसने कहा, ‘‘हम हैरान है कि ठेकेदार ने तय प्रक्रियाओं और ठेके की शर्तों का पालन किए बगैर ध्वस्त करने का काम शुरू किया। हमने घटना की जांच भी शुरू कर दी है।’’