वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को बेटी बचाओ अभियान ने पुरस्कृत किया
फरीदाबाद। जीवा पब्लिक स्कूल के पंचउत्सव कार्यक्रम में बेटी बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा अतिथि व वाद-विवाद प्रतियोगिता में जज के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक ऋषिपाल चौहान ने की व आयोजन प्रधानाचार्या श्रीमति देविना निगम ने किया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में 15 स्कूल के बच्चों ने भाग लिया जिसमें जज की भूमीका में हरीश चन्द्र आज़ाद व सीमा शर्मा ने बच्चों को अंक दिये। छात्रों ने एक देश एक कानून के विषय में पक्ष-विपक्ष में अपने अपने विचार रखें। सर्वोत्तम विषयवस्तू में विजेता आने वाली छात्रायें समिक्षा और वाहिश भारद्वाज तथा सर्वाेत्तम वक्ता में विजेता छात्रायें कृष्ीितिका और हिमाक्षी को बेटी बचाओ अभियान की और से उपहार दिये और स्कूल की और से स्मृति चिन्ह दिये गये इस मौके पर अध्यापिकायें श्रीमति कवीता और श्रीमति जया भी उपस्थित थी।
राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि जीवा पब्लिक स्कूल इस तरह की प्रतियोगितायें प्रत्येक वर्ष करवाते हैं जिससे बच्चों की प्रतिभा निखरती और और बच्चों को आगे बडऩे की प्ररेणा मिलती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगितायें देश के होनहार बच्चों का भविष्य बनाती हैं।