विदेशी छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत !
नोएडा, 20 सितंबर ! जनपद के सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित एवीजी हाइट सोसाइटी में बतौर किराएदार रह रहे एक नाइजीरियाई छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सूरजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नाइजीरियाई नागरिक 22 वर्षीय मैथ्यू इको ओजो ओनोजा स्टडी वीजा पर भारत आए था। वह शारदा विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था।
उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को गंभीर हालत में उसे ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। उन्होंने बताया कि उचित माध्यम से मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी जा रही है।