विपुल गोयल ने श्रद्धालुओं की बस को शिरडी साईं धाम के लिए किया रवाना
फरीदाबाद ! पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने सागर सिनेमा, सेक्टर 16 फरीदाबाद स्थित अपने कार्यालय से श्रद्धालुओं की बस को शिरडी साईं धाम के लिए किया रवाना ओर तीर्थ यात्रियों को मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी । इससे पहले जैसें ही विपुल गोयल कार्यालय पर पहुंचे तो उनके सभी कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से जोरदार नारे लगाते हुए अपने नेता का स्वागत किया ओर चुनाव न लड़ने पर भी यात्राओं के दौर को जारी रखने पर प्रशंसा करते नजर आए। जिस पर विपुल गोयल ने कहा की इस तरह की तीर्थ यात्राएं वो हर महीने भेजते हैं और पिछले पांच सालों से हजारों लोगों को शिर्डी साईं के अलावा हरिद्वार, वैष्णों देवी माता के आशीर्वाद ओर दर्शन हेतु भेजते आये हैं और इसके साथ साथ मुस्लिम भाइयों को हज ओर उमरा भेजने कार्य भी करते आये हैं ओर चाहे अपने सिख भाइयों के साथ पोंटा साहिब के दर्शन करना ही क्यों न हो। ऐसा करने के पीछे उनकी सोच है कि जो लोग किसी भी अभाव में अपने जीवनकाल में कोई तीर्थयात्रा नही कर पाते उन्हें एक बार अवश्य किसी न किसी तीर्थ को अवश्य करना चाहिए। इससे उन्हें आत्म शान्ति तो मिलती ही है साथ ही जो लोग दर्शन करने जा रहे है उन्हें भी ख़ुशी प्राप्त होती है। वो हर श्रद्धालु से फरीदाबाद और हरियाणा में तरक्की और अमन के लिए प्रार्थना करने की अपील करते हैं। गोयल का कहना है की वो इन यात्राओं का दौर इस बार चुनाव न लड़ने पर भी बंद नही करेंगे अपितु ये सब यात्राएं पहले की तरह जारी रहेंगी ।
इस कार्यक्रम में मुकेश शास्त्री, प्रवीण चौधरी, विजय शर्मा, नरेश नंबरदार, बलवान शर्मा, प0 सुरेंदर बबली, मनीष राघव, रंजीत भाटी, सुरजीत अधाना, बालकिशन चौहान, जगबीर पहलवान, कपिल पाराशर, राकेश गर्ग, विनोद प्रधान, डॉ0 कुलदीप जयसिंह, संजय , हरीश सैनी, योगेश गर्ग, बशीर अहमद व अन्य कार्यकर्ता बंधु मौजूद थे।