शराब पीने के दौरान विवाद : पिकअप से कुचला दो की मौत

चरखी दादरी। चरखी दादरी के गांव कांहड़ा में शराब ठेके के नजदीक बैठकर शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने पिकअप से कुचलकर दो लोगों को मार डाला। पुलिस मृतक के भाई की शिकायत पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव कांहड़ा के धनसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका सबसे छोटा भाई महेन्द्र सिंह, गांव में खेती बाड़ी का कार्य करता था। सोमवार शाम उसे सूचना मिली कि उसके भाई की पिकअप डाला से टक्कर मारकर हत्या कर दी गई है। वह मौके पर पहुंचा तो बेरला रोड के नजदीक ठेके के सामने उसके भाई का शव पड़ा हुआ था।
उसने बताया कि उसका भाई महेन्द्र व विजय सोमवार शाम शराब ठेके के नजदीक बैठे हुए थे।
इसी दौरान ग्रामीण संदीप व कुलबीर पिकअप डाला लेकर वहां पर आए, जिसे संदीप चला रहा था। उन्होंने पिकअप को ठेके के पास खड़ा कर दिया। इस दौरान चालक संदीप ने महेन्द्र व विजय के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। विवाद बढऩे पर संदीप ने पिकअप डाला से महेन्द्र को मारने की नीयत से टक्कर मार दी। इससे महेन्द्र व कुलबीर को गंभीर चोटें लगी जिससे महेन्द्र सिंह की मौके पर मौत हो गई तथा कुलबीर की सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया है।