शिरड़ी हवाईअड्डा 14 नवंबर से बंद

औरंगाबाद ! महाराष्ट्र के शिरड़ी हवाईअड्डे पर कम दृश्यता के चलते 14 नवंबर से परिचालकों को सभी उड़ानों को “रोकना” पड़ा है। इसके चलते विभिन्न एयरलाइंस की करीब 84 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। शिरड़ी हवाईअड्डे के निदेशक दीपक शास्त्री ने बताया, “हम कम दृश्यता के चलते उड़ानों का परिचालन नहीं कर पा रहे हैं। इस समय शिरड़ी हवाईअड्डे से 14 उड़ानों का परिचालन किया जाता है। लेकिन पिछले छह दिनों में हमने दृश्यता के चलते सभी को रद्द कर दिया।” शिरड़ी हवाईअड्डे से वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत अक्टूबर 2018 से हुई थी और इस समय विभिन्न स्थानों के लिए यहां से 14 उड़ानों का परिचालन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही के लिए 5,000 मीटर की दृश्यता जरूरी है, लेकिन इस समय दृश्यता 2000 मीटर से अधिक नहीं है। इसलिए 14 नवंबर से उड़ानों का परिचालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया, “इस समय सभी परिचालकों को रोका गया है और दृश्यता में सुधार से पहले हम परिचालन शुरू नहीं कर सकते हैं।” उन्होंने बताया कि हवाईअड्डे में इस समय रात में लैंडिंग की सुविधा नहीं है, लेकिन इस पर काम जारी है और इस साल के अंत तक यहां रात में लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध हो सकती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!