सड़क हादसे में चार की मौत !
देहरादून, 9 अक्टूबर ! उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक कार के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार चार यात्रियों की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना कल शाम जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र में कीर्तिनगर—सिलखाखाल मोटर मार्ग पर उलाड के समीप हुई, जब कार अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी। हादसे के समय कार में पांच व्यक्ति सवार थे, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गयी। एक घायल को श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।