सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत विकास कर रही है : गुर्जर

फरीदाबाद, 5 अक्टूबर। केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शनिवार को सेक्टर-21 में बडखल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक सीमा त्रिखा के कार्यालय पर आयोजित मीटिंग में भाग लिया। इस मौके पर सीमा त्रिखा ने गुर्जर समेत सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने बडखल विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य कराए। उन्होंने जितने विकास कार्य पिछले पांच साल में कराए इतने तो बीते 70 सालों में भी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर की सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत सबका विकास कर रही है। इससे हर आम आदमी को राहत मिल रही है। यह पहली सरकार है जिसमें हर वर्ग सरकार की योजनाओं से फायदा ले रहा है। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा की विपक्ष के पास अब बोलने को कुछ नहीं है।

उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव की तरह सीमा त्रिखा इस बार भी रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेंगी और हरियाणा में मनोहर लाल की अगुवाई में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। इस अवसर पर महापौर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, जसवंत सिंह, विकास भारद्वाज, सतीश चंदीला, संदीप भारद्वाज, दिनेश भाटिया, मंडल अध्यक्ष कर्मवीर बैंसला, हरिंद्र भडाना, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, राधेश्याम भाटिया, मोहन सिंह भाटिया, कंवल खत्री, मोहन लाल अरोड़ा, श्यामसुंदर कपूर, डा. सुरेश अरोडा, डा. पुनीत हसीजा, डा. अजय कपूर, नरेश गोसाईं,  सुरजीत नागर,  मदन पुजारा, रीता गोसाईं, बिश्म्बर भाटिया, जगदीश भाटिया, पवन कुमार, ओमप्रकाध धींगड़ा, अंजु भडाना, सुनील भडाना, प्रवीण चौधरी, प्रवीण त्यागी, सरदार खान, एडवोकेट अतिन पराशर, जीतेंद्र चंदीला, गिरिशानंद, नासिर खान सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!