सातवीं मंजिल से कूदकर महिला ने आत्महत्या की
नोएडा, 20 नवम्बर ! थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित आम्रपाली सोसाइटी की सातवीं मंजिल से कूदकर बुधवार को एक महिला ने आत्महत्या कर ली। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आम्रपाली सोसाइटी में रहने वाली सरिता पत्नी धीरज ने बुधवार सुबह फ्लैट की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मृतका की सात माह पूर्व शादी हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अगर मृतका के परिजन कोई शिकायत करते हैं, तो रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।