सुनील खटाना का फरीदाबाद सर्कल के बिजली कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत
फरीदाबाद, 4 नवम्बर। एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के प्रस्तावित द्विवार्षिक चुनाव तथा प्रांतीय सम्मेलन 01 नवम्बर व 02 नवम्बर को शहीद उधम सिंह रंगशाला रादौर यमुनानगर में आयोजित किया गया। चुनाव में बिजेंद्र बेनीवाल को प्रधान, कृष्ण नैन को वरिष्ठ उपप्रधान, कृष्ण मलिक, जगदीश, जय सिंह तथा अनिल कुमार को उप प्रधान, सुनील खटाना को महासचिव, मुकेश भयाना, राजेश शर्मा को उप महासचिव, दलबीर श्योराण, मलकीत सैनी, दलबीर मोर, त्रिलोकनाथ को सह सचिव, महावीर पहलवान को मुख्य संगठनकर्ता, वीरेंद्र गोयत, रविंद्र यादव, विनोद सोनी, देवेंद्र शर्मा को मुख्य संगठनकर्ता, राजकुमार सांगवान को वित्त सचिव, राधा कृष्ण को सह वित्त सचिव, महेंद्र सिंह को प्रेस सेक्रेटरी, ऋषि राम, सुभाष रोहिल्ला, बलदेव सिंह, बलवान सिंह को असिस्टेंट प्रेस सेक्रेट्री तथा अशोक शर्मा को ऑडिटर चुना गया। अनिल कुमार, मोहन सिंह, विनोद सैनी तथा सतवीर सिंह को जोनल ऑर्गेनाइजर चुना गया। थर्मल पावर प्लांट के प्रोजेक्ट ऑर्गेनाइजर के रूप में विवेक भारद्वाज को चुना गया। राज्य कार्यकारिणी द्वारा नियुक्त किए गए मुख्य चुनाव अधिकारी श्री वीर सिंह तथा राज सिंह दहिया तथा अन्य चुनाव अधिकारियों जिले राम शर्मा, नरेंद्र बेनीवाल, बालमुकुंद बापोड़ा, विनोद बिहारी, सतबीर पंघाल सहित चुनाव अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
संगठन के पूर्व महासचिव रहे तथा चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित वीर सिंह ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। प्रांतीय प्रधान चुने जाने पर बिजेंद्र बेनीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी प्राथमिकता समस्त बिजली कर्मचारियों को संगठित कर उनके हकों तथा जायज मांगों को पूरा करवाने के लिए संघर्ष करेंगे चाहे वह पंजाब के समान वेतनमान की मांग हो, चाहे बिजली कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस की बात हो, चाहे 2006 के बाद भर्ती हुए युवा कर्मचारियों की पेंशन की बात हो, चाहे कच्चे कर्मचारियों के लिए स्थाई रोजगार तथा अंतरिम राहत के तौर पर समान काम समान वेतन तुरंत लागू करने, चाहे प्रत्येक बिजली कर्मी के लिए 80 फ्री यूनिट की बजाए एक कनेक्शन पूरी तरीके से बिलिंग से मुक्त हो तथा काम के बोझ के अनुसार विभाग की रिस्ट्रक्चरिंग की बात हो संगठन सभी कर्मचारियों को साथ लेकर सरकार के सामने उनका पक्ष मजबूती के साथ रखेगा । फरीदाबाद सर्कल प्रांगण में किये गये स्वागत समाहरोह के इस मौके पर सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा व राजेश तेजपाल सहित चारों यूनिटों के प्रधान लेखराज चौधरी, सुनील चौहान, कर्मवीर यादव, विनोद शर्मा, पूर्व सर्कल सचिव श्यामसिंह, लाखनसिंह, गौरीदत्त, बीएस भंडारी, ईश्वरसिंह, राजबीर, शेरसिंह, मुकेश, अजय, नरेश, अज़ादसिंह, विजय, बिसनदेव, ठाकुर राजराम, रविन्दर पराशर आदि कर्मचारी नेताओं ने गर्मजोशी के साथ फूलमालाओं व नारेबाजी के साथ अपने प्रदेश महासचिव सुनील खटाना का स्वागत किया ।