स्पा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ !
नयी दिल्ली, 12 सितंबर ! दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस के साथ मिलकर उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में एक स्पा सेंटर में चल रहे कथित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया।डीसीडब्ल्यू को एक वेबसाइट के बारे में एक शिकायत मिली थी। शिकायत में कहा गया था कि बुराड़ी के स्पा में देह व्यापार करने वालों का एक गिरोह काम कर रहा है। डीसीडब्ल्यू ने बताया कि वेबसाइट पर आपत्तिजनक सामग्री थी। उसने बताया कि आयोग और दिल्ली पुलिस के पैनल ने स्पा पर छापा मारा और उसके कमरों से ‘‘कुछ आपत्तिजनक सामग्री’’ बरामद की।
उसने बताया कि चार लड़कियों को बचाया गया।