“स्वच्छता अभियान” को लेकर रैली निकाली

फरीदाबाद 4 अक्टूबर। के एल महता दयानन्द पब्लिक सी० सै० स्कूल न 1०,  नेहरू ग्राउंड फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने अपने अध्यापको के साथ मिल कर “स्वच्छता अभियान” के उपलक्ष में रैली निकाली। विद्यार्थियों ने अपने आस-पास तथा एन आई टी 1 न० के कई इलाको की सफाई की। उन्होंने लोगो को इसके लिए जागरूक किया कि स्वच्छता क्यों आवश्यक है तथा इसके लाभ क्या है। प्लास्टिक तथा पॉलिथीन का प्रयोग ना करे। कपडे से बने थैले और कागज के लिफाफों का प्रयोग अधिक से अधिक करे । स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ गीता यादव जी ने विद्यार्थियों  का उत्साहवर्धन किया तथा इसे एक सरहनीय कदम बताया तथा विद्यार्थियों के साथ मिल कर इस स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया। विद्यार्थियों तथा अन्य नागरिको में स्वच्छता की धारणा बदलने की कोशिश की। कि भारत का प्रत्येक नागरिक इस स्वच्छ भारत अभियान का एक अभिन्न अंग है और प्रत्येक व्यक्ति को अपने भारत को स्वच्छ बनाने तथा प्लास्टिक मुक्त करने में अपना योगदान देना चाहिए ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!