हथियार तस्कर गिरफ्तार, नौ पिस्टल बरामद !
जयपुर, 30 सितम्बर ! राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एसओजी ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नौ पिस्टल बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि एसओजी के एक दल ने जालौर जिले में रविवार शाम भगवाना राम को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से मैग्जीन के साथ नौ पिस्टल व 2 अतिरिक्त मैग्जीन और 73 कारतूस बरामद किये गये। प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त ने उक्त हथियार मध्यप्रदेश से लाना बताया। गिरफ्तार मुल्जिम से गिरोह के अन्य सदस्यों व सप्लाई किये जाने वाले व्यक्तियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।