हमारे पास दोनों रास्ते खुले हुए हैं : दुष्यंत चौटाला
हरियाणा। हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश में ‘किंगमेकर’ बनकर उभरी जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि हमारी विधायक दल की बैठ हुई जिसमें मुझे विधायक दल का नेता चुना गया है। भाजपा को समर्थन देने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारे पास दोनों रास्ते खुले हुए हैं। हमारे लिए भाजपा-कांग्रेस में से कोई भी अछूत नहीं है। जेजपी के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पार्टी के लिए सत्ता के सभी विकल्प खुले हैं। जनता ने जो भरोसा दिखाया उसके लिए सत्ता जरूरी है। सूत्रों ने बताया है कि जेजेपी की पहली प्राथमिकता कांग्रेस थी लेकिन वो बहुमत से दूर हैं।
दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि हम उस पार्टी को समर्थन देंगे जो हमारे एजेंडे को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि जो पार्टी हमारे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की बात मानेगा, हमारी पार्टी उसी के साथ जाएगी और समर्थन देगी। प्रदेश के अंदर 75 प्रतिशत हरियाणवी रोजगार अधिकार, वृद्धावस्था पेंशन इन विषयों पर जो भी पार्टी सहमत होगी जेजेपी पूरी तरह से मिलकर सरकार उसके साथ बनाने की कोशिश करेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपने पिता से बात की है, पिता अजय चौटाला ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी को कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है।