हिन्दू समाज पार्टी के नेता की दिनदहाडे हत्या !

लखनऊ, 18 अक्टूबर ! उत्तर प्रदेश की राजधानी में हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाडे कथित रूप से हत्या कर दी गयी । पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने तिवारी पर चाकू से वार किये और गोली भी मारी । गंभीर रूप से जख्मी तिवारी को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । पुलिस के अनुसार हमलावर नाका थानाक्षेत्र के खुर्शेदबाग में तिवारी के आवास पर बने कार्यालय में गये और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गये ।

पुलिस ने बताया कि हत्यारे करीब 30 मिनट से अधिक समय तिवारी के साथ रहे । ऐसा लगता है कि किसी परिचित ने इसे अंजाम दिया है । पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग हासिल हुए हैं और पुलिस मामले का जल्द ही खुलासा करेगी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्यारों की धरपकड के लिए पुलिस की दस टीमें लगायी गयी हैं । उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आपसी रंजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया गया है । मौके पर एक असलहा बरामद हुआ है । इस बीच तिवारी की हत्या से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया । एहतियातन क्षेत्र की दुकानें बंद करा दी गयीं हैं ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!