हिम कैलाशी क्लीनिक में हार्ट चैकअप कैम्प का आयोजन

फरीदाबाद, 16 अक्टूबर। एन.एच.तीन स्थित डी ब्लॉक में आज हिम कैलाशी क्लीनिक में हार्ट चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना, वशिष्ठ अतिथि के रूप में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली शिरकत की। कैम्प का शुभारंभ पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना, पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली, डा. मनीष शर्मा ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर 155 लोगों ने हार्ट की जांच करवाई।

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना व सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि ऐसे चैकअप कैम्पों के माध्यम से गरीब व जरूरतमंदों को उनकी बीमारियों के बारे में पता चल जाता है और उनका ईलाज समय पर हो पाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समृद्धि नागरिकों व सामाजिक संस्थाओं को स्लम बस्तियों, कालोनियों में जाकर नेत्र जांच, दंत जांच व अन्य बीमारियों के ईलाज के कैम्प लगाने चाहिए।

इस मौके पर हिम कैलाशी क्लीनिक के संचालक एवं वरिष्ठ ह्दय रोग विशेषज्ञ डा. मनीष शर्मा, डा. शाहिद खान, डा. अनिल टम्टा, डा. देव ने आए हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर जनता दल यूनाईटेड के युवा राष्ट्रीय सचिव सचिन तंवर, भाजपा नेत्री अनीता शर्मा, ऊषा नगेन्द्र भड़ाना, पूर्व जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप सेठी, शिक्षाविद् राजेश मदान, कांग्रेस नेता प्रियंका भारद्वाज कक्कड़, भारती चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र नांदल, संजीव कुशवाहा, तरसेम शर्मा, कुसुम शर्मा, मनीषा कोण्या, मनीष भारद्वाज, सुमित रावत, सुरेश सिंह, डॉली चौधरी, रोहताश चौधरी, हनी बक्खी, अतुल सचदेवा, राकेश, रतनलाल, जय शर्मा, वंदना भारद्वाज, अवधेश ओझा, महिमा, पं. कृष्णकांत पाठक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!