12 वर्षीय बच्चे को बाघ ने मार डाला !
जयपुर, 8 अक्टूबर ! राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रवाजना डूंगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बाघ के हमले में 12 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। थानाधिकारी ने बताया कि डांगरवाड़ा गांव में खेत में अपनी मां के साथ काम कर रहे नीरज (12) पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि संबंधित खेत वन क्षेत्र में नहीं है और खेत निजी खातेदारी की जमीन पर है। पिछले कुछ दिनों से उस क्षेत्र में बाघ की गतिविधि की खबरें थीं। बताया कि बाघ के हमले में किशोर की मौत के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर शव को रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों से बातचीत करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।