16 वर्षीय लापता जय गर्ग को लापता हुए चौथा दिन, पुलिस प्रशासन नाकाम !
फरीदाबाद जवाहर कॉलोनी एयर फोर्स चौक पर परिजनों ने कपड़े उतारकर लगाया जाम
फरीदाबाद : 16 वर्षीय जय गर्ग नाम का युवक 4 दिनों से लापता है जिसको लेकर फरीदाबाद जवाहर कॉलोनी एयर फोर्स चौक पर प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई न होने पर परिजनों ने रोड जाम कर दिया है। लोगों का कहना था कि भैंस चोरी हो जाए तो दो-तीन दिन में मिल जाती है लेकिन युवक को गुम हुए कई दिन हो चुके हैं लेकिन उसका पता लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है!
वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि हमारा प्रोसेस जारी है और हम इस विषय पर काफी काम कर चुके हैं और लगातार जांच जारी है।