35 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद !
हापुड़, 4 अक्टूबर ! उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने छिजारसी टोल पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं धौलाना क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक ने गांव कंदोला के पास एक कार से 10 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पिलखुआ योगेश बालियान ने जांच के दौरान एक ट्रक को रोका तो ट्रक में सवार दो लोग फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि ट्रक की जांच की तो उसमें 890 पेटी अरूणाचल मार्का शराब बरामद की गई और मौके से पुलिस ने एक तस्कर मंजीत को गिरफ्तार कर लिया है जो हरियाणा के गोहाना का रहने वाला है । उन्होंने बताया कि इस शराब की कीमत बाजार में करीब 35 लाख रुपये है और पूछताछ में तस्कर ट्रक चालक ने बताया कि यह शराब यूपी समेत कई राज्यों में बेची जानी थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से फरार आरोपियों तथा उनके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है । उन्होंने बताया कि इसके अलावा कंदोला में जांच के दौरान आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी ने एक कार रोकी तो कार सवार वाहन छोड़ कर फरार हो गए। आबकारी टीम ने कार से 10 पेटी अवैध शराब बरामद की और आरोपी के खिलाफ थाना धौलाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसकी कीमत करीब 60 हजार रुपये है।