38 लाख की लागत से पार्कों में लगने वाले धौलपुर स्टोन का किया भूमि पूजन
फरीदाबाद 19 सितम्बर। किसी भी शहर की खूबसूरती वहां की सडक़ों, लाइटों और पार्कों पर निर्भर करती है, औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को खूबसूरत बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल लगातार विकास के कार्य कर रहे हैं। लोगों से संपर्क कर उनकी संमस्याओं को उचित स्थान पर रखने और समास्यों के समाधान के लिए प्रयासरत हैं बीजेपी के युवा नेता अमन गोयल। फरीदाबाद के सेक्टर-15 सहित सभी पार्को की खूबसूरती के लिए पार्कों की दीवारों पर धौलपुर स्टोन लगाने के कार्य का अमन गोयल ने भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर अमन गोयल के साथ सभी सेक्टरों के निवासियों ने भूमि पूजन में हिस्सा लिया और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया, 38 लाख की लागत से दीवारों पर लगने वाले धौलपुर स्टोन फिट होने के बाद पार्कों की खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा। इस अवसर पर आरके विज, आरके मलहोत्रा, रमेश खुराना, टीआर आरोड़ा, दलजीत चड्ढा, एनडी नागपाल, अजय जुनेजा, कृषन कक्कड़, दर्शन लाल मलिक, आरएन बत्रा, आनंद गुप्ता, संजय बत्रा, नीरज चावला कार्यक्रम में उपस्थित रहे।