जे.सी. बोस विश्वविद्यालय और ब्रॉडलाइन इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड बीच समझौता

फरीदाबाद, 31 दिसंबर : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने ब्रॉडलाइन इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड जोकि सीमेंस की एक चैनल पार्टनर कंपनी है, के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। इस समझौते से विश्वविद्यालय को औद्योगिक जरूरतों के अनुरूप शिक्षा को प्रोत्साहन देने में मदद मिलेगी।
समझौते पर विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. मेहा शर्मा और ब्रॉडलाइन इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. एम. अरुमुगम ने आज कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से अकादमिक मामलों के डीन प्रोफेसर अतुल मिश्रा, डीन (इंस्टीट्यूशन्स) प्रोफेसर मुनीश वशिष्ठ और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद गुप्ता, समझौते के नोडल अधिकारी एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजीव गोयल, सहायक प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार और सामुदायिक कौशल विकास कॉलेज में सहायक प्रोफेसर विमलेश ओझा भी मौजूद थे।
ब्रॉडलाइन इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से ब्रॉडलाइन इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. एम. अरुमुगम के अलावा सीमेंस डीआई एसडब्ल्यू के एलायंस और चैनल के निदेशक श्री अनंत संपत, सीमेंस डीआई एसडब्ल्यू के अकादमिक प्रमुख श्री अनिकेत रोहित और श्री सुखप्रीत सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बोलते हुए कुलपति प्रो. एस. के. तोमर ने उद्योग-अकादमिक संबंधों को मजबूत बनाने में साझेदारी की भूमिका पर बल दिया। प्रो. तोमर ने कहा कि यह सहयोग ज्ञान साझा करने, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और उद्योग की जरूरतों के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार करने की सुविधा प्रदान करेगा। समझौते के तहत होने वाली कार्यशालाओं, सेमिनारों और इंटर्नशिप के अवसरों से छात्रों को उन्नत विनिर्माण और उद्योग प्रौद्योगिकियों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा।
प्रो. संजीव गोयल ने बताया कि इस साझेदारी से छात्रों को उभरती तकनीकी चुनौतियों और उद्योग की आवश्यकताओं के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी। इस सहयोग का उद्देश्य अकादमिक प्रशिक्षण और उद्योग की जरूरतों के बीच की अंतराल को खत्म करना है, जिससे छात्रों को वर्तमान औद्योगिक कार्य प्रणाली एवं प्रौद्योगिकियों के बारे में व्यावहारिक जानकारी मिल सके।