अल्लीपुर घरौंडा ने भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर का किया खुलकर समर्थन

बचकर रहें, चुनावों में नौकरियां बेचने का वादा कर रही है कांग्रेस : राजेश नागर

फरीदाबाद : कांग्रेस को वोट देने से पहले सोच लेना कि यह आपके बच्चों का भविष्य अंधकार में डाल देंगे क्योंकि कांग्रेस चुनाव बाद नौकरियां बेचने का वादा कर रही है। जबकि भाजपा ने बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरियां देकर आपके योग्य बच्चों का जीवन सुरक्षित बनाया है।

यह बात तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने गांव अल्लीपुर घरोड़ा में कही। वह यहां खुद के सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे। नागर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें वह रोल नंबर से नौकरियां देने की बात कर रहे हैं। ऐसा करके वह न केवल शासन व्यवस्था को तोड़ने की बात कर रहे हैं बल्कि अपने भ्रष्टाचार का तरीका भी बता रहे हैं। कांग्रेस के नेता आपके योग्य बच्चों के हाथ से नौकरियां छीन लेना चाहते हैं जबकि भाजपा ने अपने कार्यकाल में डेढ़ लाख नौकरियां बिना पर्ची बिना खर्ची के दी हैं और हमारी सरकार अगले कार्यकाल में भी दो लाख नौकरियां बिना पर्ची बिना खर्ची देने जा रही है। नागर ने कहा कि भाजपा राज में आपके योग्य बच्चों को उनके जीवन सुरक्षित करने का अवसर प्रदान किया गया है। यह योग्य बच्चे प्रदेश को दुनिया का नेतृत्व करने लायक बना रहे हैं जबकि कांग्रेस ने हमेशा अयोग्य लोगों को नौकरियां बेचकर प्रदेश को गड्ढे में धकेलना का काम किया है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की घोषणा की, वहीं आईएमटी की तर्ज पर 10 अन्य औद्योगिक शहरों का निर्माण करने पर भी काम शुरू कर दिया है। नागर ने कहा कि भाजपा की सरकार ने बिना जाति, धर्म, क्षेत्र, भाषा के भेदभाव के लोगों को समान अवसर दिए और हर वर्ग तक सरकार की योजनाओं का लाभ दिया। इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया। 10 वर्षों में हमारे शासन में ऐसा हुआ कि प्रशासनिक आला अधिकारी भी जेल गए जबकि पिछली सरकार इन अधिकारियों की उंगलियों पर खेलती रही है। नागर ने कहा कि आप भाजपा के कमल निशान को वोट देकर 5 अक्टूबर को हरियाणा का भविष्य लिखने का काम करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों पर विश्वास करते हुए अपने बेटे को पहले से भी ज्यादा मतों से विधानसभा भेजेंगे।

नागर ने टाउन पार्क सेक्टर 12, ब्रह्मकुमारी अशोका एनक्लेव, गुलमोहर पार्क अशोका एनक्लेव, सूर्य नगर सेक्टर 91, सेहतपुर, सिडौला, गांव महमूदपुर, गांव ढहकोला, गांव भैंसरावली, गांव मोजाबाद, गांव चांदपुर, सेक्टर 85, एलिट फ्लोर, सेक्टर 28, तिलपत गांव, इस्माइलपुर, शिव कॉलोनी, आईपी कॉलोनी आदि जगहों पर जनसंपर्क किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!