आर्ट एंड थियेटर एकेडमी एवं कला परिषद् हरियाणा का दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम सम्पन्न
गुरुग्राम (मदन लाहौरिया)। गुरुग्राम के सेक्टर-7 में आर्य विद्या मंदिर स्कूल में गुरुग्राम आर्ट एंड थियेटर एकेडमी एवं कला परिषद हरियाणा का दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम संपन्न हुआ! इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने जमकर अपनी कला का प्रदर्शन किया! कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि एडवोकेट नवीन गुप्ता (सदस्य उड्डयन मंत्रालय), संजय भसीन उपाध्यक्ष कला परिषद, राव भोपाल सिंह पूर्व कार्यकारी अभियंता नगर निगम, एडवोकेट विनोद गुप्ता एवं उद्योगपति विनोद कौशिक द्वारा किया गया! अपने संबोधन में मुख्य अतिथि नवीन गुप्ता ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि नवोदित कलाकारों को इस माध्यम से आगे बढऩे के अवसर मिलते हैं! वहीं मंच का संचालन विजया फ्लोरा द्वारा किया गया!