कांग्रेस सरकार बनते ही तिगांव के शहर-देहात व कॉलोनियों में होगा जमकर विकास : रोहित नागर

तिगांव क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी का एक दर्जन नुक्कड सभाओं में हुआ जोरदार स्वागत

फरीदाबाद, 23 सितंबर। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांगेस प्रत्याशी रोहित नागर ने अपने चुनावी प्रचार अभियान के तहत क्षेत्र की एक दर्जन गांव व कॉलोनियों में आयोजित नुक्कड सभाओं को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने डोर-टू-डोर अभियान चलाकर भी लोगों से आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर उनका फूलमलाओं व पगडी बांधकर जोरदार स्वागत कर अपने समर्थन का ऐलान करते हुए विजयी आर्शीवाद भी दिया।

लोगों से मिले अपार समर्थन से भावविभोर कांग्रेस पत्याशी रोहित नागर ने कहा कि आज जिस प्रकार से लोगों ने उनके प्रति प्यार व सम्मान दिखाया है वह उसे जीवनभर भुला नहीं सकते। उन्होंने कहा कि यह चुनाव तिगांव क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने का चुनाव है। आपकी मेहनत, निष्ठा, और समर्पण ने मुझे यकीन दिलाया है कि 5 अक्तूबर को तिगांव की जनता अपने उज्जवल भविष्य के लिए कांग्रेस का साथ देकर बदलाव की कहानी लिखने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल राजनीति का नहीं, बल्कि हर परिवार के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने का है। हमसब मिलकर तिगांव क्षेत्र के गांव देहात, शहर व कॉलोनियों का विकास और खुशहाली की नई राह पर ले जाएंगे। उन्होंने लोगों को भावनात्मक जोडते हुए कहा कि आपका विश्वास मेरी सबसे बड़ी शक्ति है। अब समय आ गया है, जब आपको युवा शक्ति को चुनकर क्षेत्र में बदलाव लाना है क्योंकि पिछले 10 सालों में हमारे क्षेत्र की जो दुर्गति हुई है, वह आप सबसे छिपी नहीं है। भाजपा के राज में चारों ओर भ्रष्टाचार छाया रहा वहीं जाति-धर्म वर्ग विशेष की बात कर जुम्लेबाजी में लोगों की भावनाओं से खेल आपसी भाईचारे को बिगाडा गया है। इसलिए अब समय आ गया है,एक युवा को चुनकर विधानसभा में भेजें ताकि तिगांव क्षेत्र के नागरिकों के विकास के सपनों को पूरा किया जा सके। उन्होंने लोगोंं से वादा किया कि मुझे दिया गया एक-एक वोट आपके क्षेत्र की ख़ुशहाली व 36 बिरादरी व हर वर्ग के भाईचारे में सहायक होगा। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में एकतरफा कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है। कांग्रेस सरकार बनते ही तिगांव क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिक्ताओं में शामिल रहेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!