बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता – सराय ख्वाजा विद्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत के लिए शपथ ली

फरीदाबाद : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत डीसी के मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सराय ख्वाजा फरीदाबाद में जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के सहयोग से प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदीप कुमार चाइल्ड हेल्पलाइन जिला बाल संरक्षण इकाई व गवर्मेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा स्कूल के प्रिंसिपल रविंद्र कुमार मनचंदा एवं स्टाफ के अधिकारियों की मौजूदगी में छात्र छात्राओं को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और समाज में बाल विवाह के खिलाफ जन चेतना पैदा करना था।

Oplus_131072

प्रदीप कुमार चाइल्ड हेल्पलाइन जिला बाल संरक्षण इकाई ने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है, जो बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को समाप्त कर सकती है। हमें अपनी बेटियों को शिक्षित करना होगा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करनी होगीं। इस अवसर पर 2700 से भी अधिक छात्र छात्राओं ने सामूहिक रूप से यह शपथ ली कि वह न तो स्वयं बाल विवाह करेंगी और न ही अपने आस-पास किसी को ऐसा करने देंगी तथा बाल विवाह की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, डायल 112, पंचायत एवं सरकार को देंगे। बाल विवाह के विरुद्ध शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान 2700 से भी अधिक छात्र एवं छात्राओं ने शपथ ली। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा तथा सभी स्टाफ सदस्यों ने जिला प्रशासन से आए अधिकारी प्रदीप कुमार का विद्यार्थियों को बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों से जागरूक करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!