भाजपा उम्मीदवार धनेश अदलखा ने बडख़ल विधानसभा 87 से नामांकन दाखिल किया
फरीदाबाद : भाजपा उम्मीदवार धनेश अदलखा ने बडख़ल विधानसभा 87 से नामांकन दाखिल कर दिया है। अपने परिजनों व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, सुमन बाला की गरिमामयी उपस्थिति में यह नामांकन दाखिल किया गया।
इस अवसर पर धनेश अदलखा ने कहा कि मुझे क्षेत्र की धर्मनिष्ठ जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिला। आप सभी की भारी उपस्थिति ने बडख़ल से भाजपा की जीत सुनिश्चित कर दी है। आपके आशीर्वाद से हम बडख़ल में कमल खिलाकर नॉनस्टॉप हरियाणा का संकल्प अवश्य पूरा करेंगे।