बाल विवाह मुक्त भारत’ कार्यक्रम का ब्लॉक स्तरीय जागरूकता शिविर हुआ आयोजित

फरीदाबाद, 03 दिसंबर। डीसी विक्रम सिंह के नेतृत्व में फरीदाबाद एनआईटी-2 ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शक्ति वाहिनी के सहयोग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के स्थानीय समुदायों के साथ जागरूकता शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने स्थानीय समुदायों को कम उम्र में विवाह के बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों और उनके विकास के लिए शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया।

सीडीपीओ कमला दलाल ने बच्चों को बाल विवाह मुक्त भारत के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने बच्चों को सही उम्र में विवाह के बारे में भी जानकारी दी और उन्हें अपने आसपास किसी भी बाल विवाह की सूचना 112 नंबर पर देने को कहा|

एनआईटी 2 ब्लॉक सुपरवाइजर स्मिता धीमान ने कार्यक्रम का पूर्ण समन्वय और पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया। फरीदाबाद में, जस्ट फॉर चिल्ड्रन अलायंस की सहयोगी शक्ति वाहिनी के साथ साझेदारी में जिला प्रशासन बाल विवाह मुक्त भारत के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे जिले में सक्रिय रूप से काम कर रहा है। प्रशासन के सहयोग से बाल विवाह के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिले भर में बड़े अभियान चलाए जा रहे हैं। अभियान के दौरान कार्यक्रम में जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है तथा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन और महिला हेल्पलाइन के बारे में भी जागरूक किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!