साई धाम में रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद : शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी, साई धाम सेक्टर 86 में अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद व रोटरी क्लब एनआईटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमंे 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप जिला रेड क्रास सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सौरोत, पुरूषोत्तम सैनी, मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री व व्यापार मंडल नहर पार के प्रधान शीतल जैन उपस्थित रहे।

साई धाम के संस्थापक डाॅ. मोतीलाल गुप्ता व शिविर संयोजक केदार नाथ अग्रवाल ने मुख्य अतिथियों का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या बीनू शर्मा, के ए पिल्लै, सामलिया गुप्ता, हरिओम अग्रवाल, अश्विनी सिंघल, महेश अग्रवाल, पी पी पसरीजा, नरेन्द्र जैन, शिवम दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहे। केदार नाथ अग्रवाल ने सभी रक्तदाताओं व अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह रक्तदान शिविर लगाए जाते रहेंगे। शिरडी साई बाबा स्कूल के शिक्षकों के साथ छात्रों और उनके अभिभावकों ने भी शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!