ब्राह्मण, गऊ व गुरू की सेवा कर पृथला क्षेत्र को बनाऊंगा विकास व रोजगार में नंबर-1 : रघुबीर तेवतिया
पृथला क्षेत्र के ब्राह्मण बाहुल्य गांव जुन्हेडा में ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित सभा में दिया काग्रेस प्रत्याशी को समर्थन
पलवल : पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने कहा कि ब्राह्मण, गऊ व गुरू की सेवा करना उनके जीवन में सर्वोच्च स्थान रखता है, तथा अपनी नैतिक दिनचर्या में भी मैने सदां ब्राह्मणों को उच्च स्थान दिया है। उन्होंने कहा कि चाहे वह विधायक रहे और चाहे विपक्ष में रहे उन्होंने हमेशा ब्राह्मणों को दिली से तबज्जो दी है और अब विश्वास दिलाते हैं कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ब्राह्मण समाज के मान-सम्मान और विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने लोगों को वचन दिया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हर वर्ग के हित में कार्य किया जाएगा वहीं जीरो टोलरेंश की नीति अपनाते हुए हर वर्ग के उत्थान, विकास व रोजगार के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र में पहले भी कांग्रेस की ही सरकार ने विकास व रोजगार के मामले में ऊंचा उठाया था अब फिर से कांग्रेस ही उसी पुरानी पहचान को कायम करेगी। पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया आज क्षेत्र के ब्राह्मण बाहुल्य गांव जुन्हेडा में ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित विशाल चुनावी आर्शीवाद सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा की अध्यक्षता पंडित सत्यदेव शर्मा जवां ने की जबकि कार्यक्रम के आयोजक पंडित ब्रह्मानंद शर्मा पूर्व सरपंच एवं रमेश शर्मा पूर्व सरपंच थे वहीं ब्राहमण समाज के अमर सरपंच साहुपुरा, रणबीर शर्माव मंगा पडितजी, हरफला से सत्यदेव शर्मा व शिवकुमार पूर्व सरपंच, लील सरपंच मांदकौल, ककुंज बिहारी नम्बरदार, गोकुल पंडितजी नरियाला, सुभाष शर्मा, जयप्रकाश भूरा, वेदराम व कर्नल जल्हाका, गंगा नम्बरदार ककडीपुर, देवी सरपंच साहपुर कलां, रवि शर्मा, रामकुमार मैम्बर, दौलती, गुरूदत्त सरपंच सिकरौना, विजय सरपंच देवली, सोहनपाल, हरिराम, रिछपाल व धर्मबीर जनौली, जगदीश चेयरमैन पन्हेडा, पंडित नरेश व प्रेम, राहुल कौशिक, सचिन कौशिक, चन्द्रपाल व सुनील एडवोकेट मोहना, हुकम सूबेदार, मा. इन्द्राज गडखेडा, व आसपास के गावों के ब्राह्मण समाज के लोगों ने भारी संख्या में पहुंच पगडी बांधकर अपने समर्थन का ऐलान कर विजयश्री का आर्शीवाद दिया। इसके उपरांत उन्होंने नवादा, जुन्होडा, अटाली, मौजपुर में आयोजित ग्रामीण सभाओं को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
सभाओं में उमड़े जनसैलाब से गदगद पृथला के कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया ने कहा कि भाजपा ने दस साल के शासनकाल में सिवाय झूठ-लूट व भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया है और आज पृथला क्षेत्र अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। बढ़ती बेरोजगारी ने युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना दिया है। क्योंकि आज युवाओं के समक्ष रोजगार सबसे बडी समस्या है, और रोजगार से ही परिवार का पालन पोषण होगा। उन्होंने लोगों से भावनात्मक अपील की कि अगर अपने बच्चों का भविष्य और इस पृथला को विकास की पटरी पर देखना चाहते हैं तो वह कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें क्योंकि आपने पिछले दस साल में भाजपा की गारंटी तो देख ली, न युवाओं को रोजगार मिला और न ही क्षेत्र का विकास हुआ। ऊपर से मंहगाई ने लोगों को जीना दुष्वार कर दिया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें जिससे कि आपके क्षेत्र को आपके सपनों का क्षेत्र बनाया जा सके।